Dainik Athah

अंतिम मतदान प्रतिशत जारी: गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में 39.33 फीसद मतदान

मोदीनगर- निवाड़ी को छोड़कर सभी निकायों में घटा मतदान प्रतिशत

जिले में कुल 43.68 फीसद मतदान, अनंतिम मतदान प्रतिशत में था 45.52


  • अथाह संवाददाता
    गाजियाबाद।
    जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी की गई अंतिम मतदान प्रतिशत में जिले का कुल मतदान प्रतिशत 43.68 रह गया, जबकि अनंतिम मतदान प्रतिशत में यह 45. 52 था। अंतिम मतदान प्रतिशत में मोदीनगर नगर पालिका ओर निवाड़ी नगर पंचायत में मतदान फीसद बढ़ा है, जबकि अन्य निकायों में कम हुआ है।
    यदि मतदान की स्थिति देखें तो अनंतिम मतदान प्रतिशत में गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र 41.43 फीसद वोट पड़े। यहां पर 1542126 में से 606577 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अंतिम मतदान सूची के अनुसार लोनी नगर पालिका क्षेत्र में 522023 मतदाताओं में से 243003 मतदाताओं ने वोट डाले। यहां पर कुल मतदान फीसद 46.55 रहा। मुरादनगर नगर पालिका में मतदान प्रतिशत 60.21 रहा। यहां पर 99823 में से 60102 मतदाताओं ने वोट डाले। इसी प्रकार मोदीनगर नगर पालिका में 55.67 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर 182699 में से 101687 लोगों ने वोट डाले। खोड़ा मकनपुर में 42.78 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर 172273 में से 73704 मतदाताओं ने वोट डाले।
    यदि नगर पंचायतों को देखा जाये तो फरीदनगर में 72.138 फीसद वोट पड़े। यहां पर 12002 में से 8658 ने, पतला में 73.10 फीसद वोट पड़े। यहां पर 8381 में से 6112 ने, निवाड़ी में 72.39 फीसद वोट पड़े। यहां पर 8943 में से 6474 ने तथा डासना नगर पंचायत में 63.17 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। यहां पर 35326 में से 22316 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *